Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

कोढ़ा में 73वाँ काउंटडाउन योगोत्सव का भव्य आयोजन // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

न्यूज डेस्क : बुधवार को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) के सौजन्य से शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया, नारायणपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के आयोजन में बस 73 दिन शेष के उपलक्ष्य पर योग महोत्सव का आयोजन कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी खेल स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोढ़ा के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, द्वेय योग प्रशिक्षक डॉ. सुधांशु कुमार और गणेश सिंह सहित मिशन के संस्थापक सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। दीप प्रज्वलन के पश्चात मिशन सचिव सह इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि नियमित योग और प्राणायाम का अभ्यास, संतुलित आहार और संयमित दिनचर्या के माध्यम से ही हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। वर्तमान समय में मानसिक तनाव, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए योग ही एकमात्र कारगर उपाय है।


मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात मंचासीन योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं आमजन को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा निर्गत प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया। इसमें स्थूल आसन, ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटि चालन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, भुजंगासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन आदि आसनों के साथ-साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। साथ ही, इन योगासनों एवं प्राणायामों से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। योगाभ्यास के दौरान पूरे स्टेडियम में एक अद्वितीय योगोत्सव का वातावरण बन गया और सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग के साथ भाग लिया।


कार्यक्रम की सफलता में कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, कोढ़ा थाना परिवार, स्वास्थ्य विभाग, जीविका परिवार एवं स्थानीय समाजसेवी वकील दास, डोमन चौधरी, रमेश पोद्दार, विश्वनाथ साह, मांगन मुखिया आदि की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में करीब 1400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कोढ़ा क्षेत्र शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, जहाँ आर्थिक अभाव के कारण लोग समुचित इलाज से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में इस योगोत्सव के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम से संबंधित फीडबैक भी लिया गया, जो अत्यंत उत्साहवर्धक एवं सकारात्मक रहा। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।