Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

विधायक द्वारा नारायणपुर के जे.पी. कॉलेज में अतिरिक्त भवन एवं चहारदीवारी की मांग उठाई गई // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : मंगलवार को बिहार विधानसभा के सदन में बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने नारायणपुर प्रखंड स्थित जे.पी. कॉलेज का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि कॉलेज में अतिरिक्त भवन की कमी रहने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी पठन पाठन में भारी दिक्कत हो होती है। वहीं पूरा कॉलेज चहारदीवारी विहीन है। विधायक ने सरकार व संबधित विभाग के मंत्री से कॉलेज में अतिरिक्त भवन व चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग किया। ई. शैलेंद्र की मांग पर मंत्री द्वारा इस साकारात्मक पहल करने की बात कही गई।
इधर नारायणपुर प्रखंड के उत्तरी एवं दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रजेश नागर शर्मा एवं रंजीत गुप्ता ने विधायक का आभार जताते हुए इसे शिक्षा व छात्रहित से जुड़ा काफी अहम मांग एवं मुद्दा बताया। वहीं भाजपा जिला प्रवक्ता प्रो.गौतम व बिहपुर वि.स. बीएलए वन इ. कुमार गौरव ने विधायक के इस मांग व पहल को क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उपर लाने की दिशा में विधायक के संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।