Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

आधी रात को सो रहे थे लोग, अचानक बिहार में डोलने लगी धरती // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : बिहार के कई जिलों में गुरुवार मध्य रात्रि को भूकंप आया था। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना और सीवान कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि लोग अपने घर में सो रहे थे। अचानक जमीन में कंपन महसूस हुई। ऊपर देखा तो पंखा भी डोल रहा था। वह फौरन अपने घर से बाहर निकल गए और शोर मचाकर आसपास के लोगों को बाहर निकाला। हालांकि भूकंप के झटके 10 से 12 सेकेंड तक ही महसूस किए गए।
मौसम विभाग की मानें तो भूकंप का केंद्र नेपाल का लिस्टीकोर्ट इलाका था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कुछ और इस तरह के झटके महसूस किए जा सकते हैं। इसलिए सावधान रहें। हालांकि मध्य रात्रि को आए भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।