Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

इलेक्ट्रो होम्योपैथी असाध्य रोगियों के लिए वरदान : डॉ. विद्यार्थी // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : इलेक्ट्रो होम्योपैथी की औषधि जीवित शरीर के अन्दर प्रवाहित हो रहे दो चैतन्यशील तरल पदार्थ 'रस' और 'रक्त' को प्यूरीफाय कर सभी तरह की बीमारियों को समूल नाश करती है लेकिन लोगों में इसकी जानकारी के अभाव में असाध्य रोग जैसे- दम्मा, मिर्गी, वात - गठिया, साइटिका, चर्मरोग, बावासीर, फिसचुला, स्टोन, महिलाओं की बीमारी आदि से ग्रसित लोग परेशान होते रहते हैं जबकि इलेक्ट्रो होम्योपैथी में बिना कोई शल्य क्रिया किये ये सभी बीमारी ठीक होते हैं. आमलोगों में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस चिकित्सा पद्धति के आविष्कारक डॉ सी सी मैटी साहब की 216 वीं जयंति समारोह सह स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मैटी अल्टरनेटिव मेडिकल कौंसिल दिल्ली के सौजन्य से कटिहार जिलान्तर्गत फलका प्रखंड के प्राणमोहन आरोग्य केन्द्र फुलडोभी वार्ड संख्या-03 में 12 जनवरी 2025 को दिन के 12 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार (एम.डी.ई.एच.), डॉ. शैलेन्द्र कुमार आनन्द (डी.ई.एम.एस.), डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी (एम.डी.ई.एच.) के द्वारा रोगियों को निःशुल्क जाँचकर उचित चिकित्सा परामर्श दी जाएगी एवं रियायत कीमत में दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों के साथ मुख्य पार्षद कोढ़ा धीरज कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख कोढ़ा वकील दास, मुखिया हथवाडा पंचायत भारती कुमारी, वार्ड सदस्य वेदानन्द मिस्त्री, पत्रकार मांगन मुखिया, नीलम लोक सेवा समिति कोढ़ा के सचिव विश्वनाथ साह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी.