Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह की याद में पटना में कल मनाई जाएगी पहली पुण्यतिथि // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : शनिवार को बिहार सूचना का अधिकार मंच के संयुक्त सचिव ई. बिरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार राज्य के प्रतिष्ठित परिवार से तालुक रखने वाली महिला सह सैयद सहाबुद्दीन (पूर्व आई.एफ.एस एवं पूर्व सांसद) की पुत्री एवं नेहालुद्दीन अमानुल्लाह, इशराती अमानुल्लाह की बहु तथा भारतीय प्रशासानिक सेवा के अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की धर्मपत्नी परवीन अमानुल्लाह जो लौह महिला के समान भारतीय समाजसेवी थी। जिन्होंने सन् 2003 से लगातार अपने अंतिम सांस तक समाज सेवा में लगी रही। इन्होंने अपनी वोट की कीमत पहचानो, घुस को घुस्सा मारो, सरकार मेरी आवाज सुनो की आवाज को बुलन्द कर आमजन में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इन्होंने बिहार सूचना का अधिकार मंच एवं ग्राम सभा मोहल्लाह सभा अभियान समिति के तहत प्रीत में मुक्ति का संदेश देते हुए राज्य के अनेको जिला में बल्ड कैम्प लगाकर कर बल्ड को बिना भेद भाव एवं बिना जातिवाद के सभी धर्मों के जरूरत मंदों को दी। बाढ़ सुखाड़ में बिहार के दुर दुर गाँवों में आपात काल में फसे लोगों की सुनी और मदद की। बिहार में प्राईवेट अस्पतालों की, लूट के विरुद्ध पन्द्रह दिन तक पटना में आमरण अनशन पर बैठकर  बिहार में क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2013 लागू करने हेतू आवाज बुलन्द की। सूचना के अधिकार के प्रयोगकर्ता को जब सरकार के अधिकारी सताने लगे तो बिहार सरकार में आवाज बुलन्द कर सरकार द्वारा आदेश जारी करवायी। इन्होंने ही शिकायत पर तत्क्षण कार्रवाई हेतु मंत्रिमण्डल से आदेश जारी करवाई एवं इन्ही का प्रयास का फल था कि दिनांक- 17 जुलाई 2008 को गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के संयुक्त रूप से पुलिस की मनमानी से रोक थाम हेतू सरकारी आदेश जारी किया गया। जिन्हे गरीब और हरिजन कहते हैं उनके बस्ती में जाकर चाय पानी पीकर समस्या सुन कर हर संभव सहायता करने का कार्य इन्होंने की। वहीं ई. बिरेन्द्र ने बताया कि अमानुल्लाह परवीन साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर 2010 में चुनाव लड़कर राजद के नारायण यादव को हरा कर विधायक बनी साथ ही इनके सामाजिक रुचि से प्रभावित होकर इन्हे बिहार सरकार के कैबिनेट में जगह मिला और इन्हें समाज कल्याण मंत्री बनी। लेकिन भ्रष्ट पदाधिकारियों एवं मौजूदा व्यवस्था से तंग आकर अपनी  ईमानदारी की रक्षार्थ हेतु स्वयं मंत्री पद से यह कहते हुए त्याग पत्र दी कि मौजूदा व्यवस्था में काम करना मुश्किल हो रहा है। ऐसी पुण्य आत्मा का निधन नोएडा आवास में दिनांक- 01.10.2023 हो गया था। इन्ही की याद में प्रथम पुण्यतिथि के रूप में दिनांक- 6 अक्टूबर 2024 को पटना के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजिनेस मैनेजमेंट हॉल में संध्या 3 बजे से 5 तक पुण्यतिथि समारोह रखा गया है।