अशोक चौधरी ने कहा कि जब राजद वाले बोल रहे हैं, तो उनसे जाकर पूछिए, जेडीयू क्या बताएगी। आरजेडी वाले बोल रहे हैं तो बोलने दीजिए, वो तो अपने विधायक बचाना चाह रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार के बयान पर राजद चीफ लालू यादव के बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर कहा कि हम लोग उनको सीरियली नहीं लेते, ना ही उनक मैंने ट्वीट देखा है। जब नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि वो महागठबंधन के साथ नहीं जाएंगे, तो फिर बार-बार वही सवाल उठाने का क्या मतलब है।
इससे पहले अशोक चौधरी कह चुके हैं कि आरजेडी टूटने वाली है। उनके कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। और इसीलिए आरजेडी के लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार से उनकी बात हो रही है। अपनी पार्टी के विधायकों को रोकने के लिए और क्या कहेंगे। नीतीश कुमार पावर सेंटर हैं। हमने कहा कि टाइगर अभी जिंदा है। देश प्रदेश में एक ही टाइगर है नीतीश कुमार। इसलिए हर कोई चाहता है कि नीतीश जी के साथ रहे। ताकि जंगल पर कब्जा रहे।
हाल ही में मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों को लेकर दिए गए बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी थी। उनकी खुद की पार्टी जेडीयू के नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसमें जदयू एमएलसी नीरज कुमार समेत कई नेता शामिल थे।