न्यूज़ डेस्क : बिहार के किशनगंज में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. बताया जाता है सुबह 6:56 मिनट पर 4.5 की तीव्रता से कुछ सेकेंड के लिए धरती कांपी है.
हालांकि, इसका असर काफी कम रहा. भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. हालांकि, भूकंप से कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप का केन्द्र सिक्किम में बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सिक्कम में सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर सोरेंग में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. फिलहाल, इस भूकंप में किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है.