Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

बाल बैडमिंटन खेल को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर निकाले से खिलाड़ियों में निराशा व आक्रोश // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : सोमवार को बिहपुर विधानसभा एनडीए कार्यालय में बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार के अगुवाई में खिलाड़ियों का शिष्टमंडल विधायक ई. कुमार शैलेंद्र से मिलकर खिलाड़ियों को विधायक व कुलपति से बाल बैडमिंटन को भागलपुर टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर न करने करने की मांग किया। खिलाड़ियों ने विधायक को बताया कि हम बाल बैडमिटन के खिलाड़ी बीते कई वर्षाें से अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला से सहित स्कूलीस्तर में अपना परचम लहराते हुए पदक अपने नाम किया हैं। भागलपुर टीएमबीयू की उदासीनता के कारण व खेल टुर्नामेंट में देरी की व खिलाड़ियों की कमी हो रही है। लेकिन बीते तीन वर्षाें से इंटर कालेज प्रतियोगिता में पांच टीमें ही खेल रही है। इन सबके बावजूद बाल बैडमिंटन खेल को ही भागलपुर टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं खिलाड़ियां द्वारा भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति के नाम लिखे सामूहिक हस्ताक्षयुक्त आवेदन की प्रतिलिपि विधायक को सौंपा गया।
वहीं बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने इस पर संज्ञान लेते हुए टीएमबीयू यूनिवर्सिटी के कुलपति से सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अनुशंसा करने का आग्रह करते हुए कहा कि इन बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों का भविष्य खराब न हो। बाल बैडमिंटन खेल को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर निकाले से खिलाड़ियों में निराशा व आक्रोश उत्पन्न हुई है। इस शिष्टमंडल में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित शर्मा, सुरज, घनश्याम, सन्नी, अमर, सैफ, अभिषेक, गुलशन, अमित, प्रणव, मुकुल, अनिकेत व पुष्कर आदि मौजूद थे।