इससे पहले, इसी जगह जुलाई के शुरुआत बारिश से इसी जगह तटबंध टूटा था. पानी उतरने के बाद गांव के लोगों ने तटबंध को बांध दिया था.
अंचलाधिकारी अमरजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए हर संभव कदम उठाया जाएगा. दूसरी ओर, सोनबरसा में अधवारा समूह की झीम नदी में एक बार फिर उफान आ गया. इससे चचरी पुल ध्वस्त हो गया. इससे एक दर्जन गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
बुधवार की सुबह से लगातार बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. वहीं जलस्तर लाल निशान को पार कर गया है. इसके चलते तटबंधों पर दबाव बढ़ने लगा है. कई इलाकों में कटाव की स्थिति फिर से उत्पन्न् होने लगी है.
इधर, जलस्तर में वृद्धि के चलते बागमती नदी का पानी तटबंध के भीतर के इलाकों में तेजी से फैल रहा है. इसके चलते सैकड़ों एकड़ में लगी लौकी, मिर्चा, खीरा व परवल आदि सब्जी की फसलें बाढ़ के पानी में डूब गई है.