इधर, दुष्कर्म की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी. केस की आईओ 2009 बैच की दारोगा स्वाति कुमारी को बनाया गया है. एफआईआर में यह आरोप है कि वर्ष 2018 में राजवीर केसरी नामक युवक की दोस्ती नाबालिग की बहन से थी. उसने उसके साथ अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद उसी वीडियो को नाबालिग को दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. कई बार उसने नाबालिग के साथ गलत हरकत की. इतना ही नहीं आरोपित ने नाबालिग के मां-बाप को भी धमकी देनी शुरू कर दी.
इस बात की शिकायत लेकर पीड़िता दिल्ली के कई थानों में भटकती रही. छह साल से वह केस दर्ज करने को लेकर परेशान थी. अंत में दिल्ली के लक्ष्मीनगर थाने में उसकी जीरो एफआईआर की गई. आरोपित ने बीते जून माह में भी पीड़िता के मां-बाप को कॉल कर उन्हें धमकी दी. उनके साथ गाली- गलौज भी की.
यह सब सुनकर घरवाले सहम गये. पीड़िता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने बुधवार की शाम आरोपित युवक के पाटिलपुत्र कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी की. हालांकि, वह घर पर नहीं मिला. पुलिस तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपित का सुराग लगाने में जुटी है.