Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

निजी क्लीनिक में गर्भवती महिला की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घटना बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास डॉक्टर रश्मि सीमा कुमारी के क्लीनिक में हुई. मृतक महिला की पहचान मुनिका कुमारी (23) के रूप में हुई है. वह लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गांव की रहने वाली थी.

बहू की हालत बिगड़ी तो नर्स ने डॉक्टर को नहीं बुलाया : सास
मृतका की सास ने बताया कि मुनिका आठ महीने की गर्भवती थी और शुरुआत से ही डॉक्टर रश्मि सीमा कुमारी से इलाज करा रही थी. सास ने बताया, सुबह लगभग 10 बजे हम इलाज के लिए यहां आये थे. डॉक्टर ने सलाइन चढ़ाने के लिए कहा. सास ने आगे कहा कि नसों ने सलाइन चढ़ाया. जब हालत बिगड़ने लगी तो हमने नर्स को डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा, लेकिन नर्स ने डॉक्टर को नहीं बुलाया. उसके बाद अचानक से मुनिका की सांस रुकने लगी. थोड़ी देर के बाद हम लोगों ने देखा कि उसकी मौत हो गई थी.

वह चलकर आई थी, डॉक्टरों ने जान ले ली, परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, यहां पर सरासर इलाज में लापरवाही बरती गई है. मुनिका की दूसरी डिलीवरी होनी थी. वह बिल्कुल ठीक थी। थोड़ा कमजोरी थी, जिसको लेकर हम लोग दिखाने आए हुए थे. वह चल कर आई और डॉक्टरों ने इसकी जान ले ली.
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस और IMA के सदस्य
हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और IMA के डॉक्टर मौके पर पहुंच गए. IMA के अध्यक्ष सहित कई डॉक्टरों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की. IMA के सदस्य डॉक्टर बिहारी लाल ने कहा, मृतिका के परिजनों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. जो भी सही फैसला होगा, वह लिया जाएगा. अगर यह लोग केस करना चाहते हैं तो स्वतंत्र हैं.
इलाज में लापरवाही के आरोपों पर डॉक्टर बिहारी लाल ने कहा, यह जांच का विषय है. मृतका के घरवाले केस करें. उसके बाद पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ़ स्पष्ट हो जाएगा कि किन कारणों से इसकी मौत हुई है.

खबर लिखे जाने तक मृतिका के परिजन और डॉक्टर के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया था. परिजनों का कहना है कि वह डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे.