न्यूज़ डेस्क : मंगलवार को भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी ने पत्र जारी कर बताया कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के द्वारा यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले योग्य अभियार्थीयों को नारायणपुर प्रखण्डों में भी स्टडी किट देने की योजना है. ऐसे अभ्यार्थी जो दिव्यांग, अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की श्रेणी में आते हो, जिसकी उम्र सीमा- 18 वर्ष से 37 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता- इंटरमीडिएट, स्नातक तथा पारिवारिक वार्षिक आय- एक लाख अस्सी हजार से कम हो, साथ ही नेशनल करियर सर्विस पर 1 फरवरी 2024 से पूर्व पंजीकृत इस योजना से लाभान्वित हो सकते है.
आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता में मैट्रिक, इंटर, स्नातक के अंक पत्र/प्रमाण पत्र तथा जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र जो जून 2023 के बाद का निर्गत हो के साथ प्रतियोगी परीक्षा का भरा हुआ आवेदन का साक्ष्य लगेगा.
योजनाओं का लाभ लेने वाले योग्य एवं इच्छुक स्वयं दिनांक- 31 जुलाई 2024 के अपराह्न 5 बजे तक उक्त दस्तावेजों को स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ नियोजन पदाधिकारी विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर को अपना आवेदन दे सकते हैं.