Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

सावन के दूसरी सोमवारी को सुल्तानगंज में दो दोस्त गंगा में बहे, एक ने बचाई जान तो दूसरा लापता // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : सावन के दूसरी सोमवारी को लेकर सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की गंगा स्नान को लेकर भीड़ लगी रही. इसी बीच गंगा स्नान करने पहुंचे दो दोस्त हादसे का शिकार हो गए. गंगा स्नान के दौरान दोनों गंगा में डूब गए, जिसमें एक दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाकर गंगा से बाहर निकल आए तो दूसरा दोस्त अभी भी लापता है.
लापता हुए दोस्त की तलाश SDRF की टीम सहित स्थानीय गोताखोर की ओर से की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.
ग्रामीणों की माने तो सुलतानगंज के पटेल नगर गांव के रहने वाले दोनों दोस्त एक ही साथ गंगा स्नान कर रहे थे, तभी गहरे पानी में चले जाने पर दोनों दोस्त डूबने लगे. एक दोस्त ने अपनी जान किसी तरह तैरकर बचा ली दूसरा दोस्त अभी भी लापता है. लापता हुए लड़के की पहचान सुल्तानगंज पटेल नगर निवासी संजय ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार है.
दूसरा दोस्त पटेल नगर के ही छातिश कुमार हैं. दोनों इंटर के छात्र हैं और एक साथ पढ़ाई करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल सहित एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर लापता हुए लड़के की खोजबीन की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
अजगैवीनाथ मंदिर में सुबह से ही उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
सावन की दूसरी सोमवारी पर सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम सहित जिले भर के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ पड़ी है. अहले सुबह चार बजे से ही बोलबम के जयघोष के बीच गेरुआ वस्त्र धारण किए कांवरियों ने उत्तर वाहिनी गंगा घाट से गंगा जल लेकर अजगैवीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ काफी देखी जा रही है.
जिले में स्थित बाबा बृजेश्वरनाथ (बूढ़ानाथ मंदिर), भूतनाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, मनोकामना नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में लोगों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा घाट समीप अजगैवीनाथ धाम में बाबा बैजनाथ धाम सा नजारा दिखा. शिव भक्त गंगा जल भरकर ब्रह्माणों से संकल्प कराकर और फिर बाबा अजगैवीनाथ के दर्शन को कतर्वत होकर श्रद्धालु अपनी बारी की इंतजार करते देखे गए.
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर महिलाओं श्रद्धालुओं में खासा ही उत्साह देखा गया. वे झूमते-नाचते बाबा की आराधना करते चल रहे थे. कई सेवा शिविर में कांवरियों/शिव भक्तों को नि:शुल्क नींबू-पानी, शरबत एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई.
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से गंगा घाट, चौक बाजार सहित अन्य जगहों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए पुरुष पुलिस बल, महिला पुलिस बल सहित सैफ के जवानों को लगाया गया है. नगर परिषद सुलतानगंज की ओर से गंगा घाट सहित पूरे सुल्तानगंज में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था की गई है. सीओ की निगरानी में गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम और नाव की व्यवस्था की गई है, कोई भी शिव भक्तों में गंगा स्नान करने में कोई परेशानी न हो.