बेउर जेल में रची गई थी तनिष्क शोरूम को लूटने की साजिश
एसपी ने बताया कि 26 जुलाई को सात अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 3 करोड़ 71 लाख रुपये के हीरे और सोने के जेवरात लूट लिए थे. जांच में पता चला है कि इस डकैती की साजिश बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह, प्रिंस और बिट्टू सिंह ने रची थी. ये तीनों अपराधी जेल में ही एक दूसरे के संपर्क में आए थे. सुबोध सिंह नालंदा का रहने वाला है और उसे देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड का मास्टरमाइंड माना जाता है. वह कई राज्यों में अरबों रुपये के आभूषण की डकैती कर चुका है. फिलहाल वह बंगाल पुलिस की हिरासत में है. प्रिंस वैशाली का रहने वाला है और बिट्टू सिंह पूर्णिया के सरसी का रहने वाला है.
एक महीने अररिया के लॉज में रहे, फिर पूर्णिया आकर कई दिन की रेकी : एसपी
उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि जेल में बंद इन अपराधियों ने बाहर बैठे अपराधियों को इस डकैती के लिए हायर किया था. ये अपराधी एक महीने तक अररिया के एक लॉज में किराए के कमरे में रहे और पूर्णिया आकर कई दिनों तक रेकी की. रेकी के बाद इन्होंने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैती के बाद सभी अपराधी बंगाल और नेपाल की तरफ भाग गए. एसपी ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस की 10 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. उम्मीद है कि जल्द ही बाकी के लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सभी डकैतों की पहचान हुई : पुलिस
पुलिस ने बताया कि अररिया के पलासी थाना के मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा समेत सभी डकैतों की पहचान कर ली गई है. चुनमुन झा ने डकैती के दौरान मास्क पहना हुआ था, जबकि बाकी अपराधियों ने मास्क नहीं पहना था. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.