Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

पप्पू यादव को 24 हजार वोट से मिली जीत पर गया के सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र यादव ने दिया बधाई। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार ,गया
गया : इस लोकसभा चुनाव में बिहार की सबसे लोकप्रिय सीट में से एक रही पूर्णिया। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पप्पू यादव को 24 हजार से जीत मिली है। गया के समाजिक कार्यकर्ता संतोष लाल यादव, दिलीप यादव, अरविन्द यादव, संतोष कुमार, पिंटू कुमार,ये सभी कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव को जीत होने पर बधाई दिया है। 
रविन्द्र यादव ने कहा कि यह पप्पू यादव का जीत नहीं है बल्कि पूर्णिया की जनता का जीत है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगा दिया था कि पप्पू यादव पूर्णिया से न जीत पाए। लेकिन जनता का जिस पर आशीर्वाद रहेगा, उसका जीत निश्चित ही होकर रहेगा। उन्होंने कहां कि तेजस्वी यादव ने यहां तक बयान दे दिया था कि चाहे तो इंडिया अलायंस के कैंडिडेट को जिताइए या फिर एनडीए के कैंडिडेट को जीत दिला दीजिए इसके बावजूद भी पप्पू यादव की जीत बहुत बड़ी जीत हुई है। इसके लिए पूर्णिया के जनता का हम आभार प्रकट करते हैं।