न्यूज़ डेस्क : वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) ने संगठन विस्तार के क्रम में झारखंड में तीन सदस्यीय कमेटी की घोषणा की है. यह तीन सदस्य कमेटी झारखंड (Jharkhand) में डिजिटल पत्रकारों (Web Reporters) को संस्था से जोड़ने का काम करेगी. संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अमिताभ ओझा ने तीन सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए कहा कि 15 दिनों में ये टीम झारखंड में संगठन विस्तार के लिए काम करेगी.
श्री ओझा ने यह भी बताया कि 3 सदस्य की टीम में दीपक ओझा को झारखंड प्रदेश का संयोजक, पूर्णेंदु एस. पुष्पेश और राजीव रंजन को सह संयोजक बनाया गया है. उक्त मनोनयन पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनद कौशल समेत सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है. उक्त जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि बहुत जल्द झारखंड में पूरी कमिटी का गठन कर दी जाएगी.
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ माधो सिंह, डॉ लीना, संजीव आहूजा, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन, राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि पिक्कू, चंदन कुमार, विवेक कुमार, सूरज कुमार, संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा, शैलेंद्र झा, नलिनी भारद्वाज, चंदन राज, कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष मनोकामना सिंह, कार्यालय सचिव अकबर इमाम, सह कार्यालय सचिव राम बालक राय, सह सचिव संगठन अभिषेक कुमार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरली मनोहर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण, उपाध्यक्ष केशव सिंह, आलोक कुमार डब्ल्यू, महासचिव अनूप नारायण सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून सहित बिहार और दिल्ली चैप्टर के सभी पदधारक और संगठन के सभी सदस्यों सहित संपादक पुष्पराज कुमार ने तीनों नवनियुक्त संयोजक और सहसंयोजक को बधाई प्रेषित करते हुए स्वागत किया है.