न्यूज़ डेस्क : लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में हर मतदाता को अपने मत का प्रयोग निश्चित तौर पर करना चाहिए. संविधान प्रदत्त अपने अधिकार का उपयोग राष्ट्र हित में आवश्यकीय तौर पर करने की जरूरत है उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया के द्वारा आयोजित सनलाइट फील्ड नारायणपुर के पास मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए मिशन सचिव सह इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा.
इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों बच्चे को कहा कि आप राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं 26 अप्रैल को अपने क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के लोग मतदान करने के अधिकारी होते हैं इसलिए आप अपने माता, पिता, भाई, पड़ोस के जो भी हैं उनसे 26 अप्रैल को आप निवेदन करेंगे कि पहले मतदान फिर जलपान. सैकड़ों बच्चों ने अपने अपने अभिवावक को निश्चित रूप से मतदान करने हेतु निवेदन करने का संकल्प लिया. मौके पर सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता मधुर मिलन नायक, पुष्पराज कुमार, शिक्षक ललन कुमार नें बच्चों को मतदान के महत्व को राष्ट्र हित में बताया.