संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/बाराचट्टी । भारत सरकार के महत्वकांछी योजना एफपीओ संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत नाबार्ड संपोषित एफपीओ संवर्धित परियोजना के तहत मगध एग्रीकल्चर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड शोभ बाराचट्टी द्वारा स्थापित खाद्य प्रसंस्करण सह विपणन यूनिट (आटा ,दाल ,बेसन, सत्तू )का उद्घाटन नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय बिहार के मुख्य महाप्रबंधक माननीय डॉ सुनील कुमार , सहायक महाप्रबंधक विभोर कुमार एवं जिला विकास प्रबंधक गया उदय कुमार के संयुक्त रूप से किया गया ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मगध एग्रीकल्चर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल के सदस्यों तथा संवर्धक संस्था मगध विकास भारती बाराचट्टी टीम के द्वारा स्वागत गीत, पुष्प गुच्छ एवं माला देकर तथा सोल एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि मगध एफपीओ समय और क्षेत्र के किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अच्छा कार्य कर रही है उन्होंने उपस्थित जनसमूह को यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन और बदलते मौसम के अनुकूल किसानों को अपने आमदनी नगदी रूप से बढ़ाने के लिए क्रॉप डायवर्सिफिकेशन तथा श्री अन्न का उत्पादन करने का सुझाव दिया ।
कार्यक्रम का संचालन मगध विकास भारती के परियोजना अभियंता महेश प्रसाद एवं कार्यक्रम विषय प्रवेश सचिव शिवनंदन प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मगध एग्रीकल्चर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ रंजीत प्रसाद केसरी ने किया ।इस अवसर पर कंपनी के निदेशक अंकज कुमार ,यदुनंदन कुमार ,तिलेश्वर सिंह भोक्ता ,पूनम देवी ,सुबोध कुमार भारती ,बी साहू ,राजकुमार यादव एवं अंशधारक सदस्य तथा महकार एफपीओ ,सबरी धनगाई एफपीओ , बुमेर एफपीओ व जिंगुरा एफपीओ के निदेशक एवं सदस्य उपस्थित थे।