संवाददाता - निरंजन कुमार, गया
हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 सड़क मार्ग को निमादोहर गांव के पास वाहन चालको ने सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध कानून वापस करने को लेकर नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण दो घंटा वाहनों का आना जाना बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर फतेहपुर पुलिस निमादोहर गांव पहुंचकर सड़क जाम कर रहे वाहन चालको से बात कर जाम को हटाया। बीते दो दिनों से सड़क पर वाहनों का आवा गवन नहीं होने से यात्रियों को कस्ट हुआ वहीं सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। बस स्टैंड में बस लगी रही। मंगलवार को टेम्पू चालको ने वाहन को बंद रखते हुए कानून का विरोध किया। मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे 70 गया रजौली, फतेहपुर वजीरगंज, पहाड़पुर गया भाया करियादपुर, पहाड़पुर ,बाराचट्टी भाया मोहनपुर सड़क मार्ग पर बड़ा वाहन नहीं चला। बस बंद रहने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अधिक देखा गया।