यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
भागलपुर : विश्व की पाँचवीं पूर्ण वानस्पतिक चिकित्सा पद्धति इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ. काउन्ट सीजर मैटी साहब की 215वीं जयन्ती इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साईंस नारायणपुर में समारोह पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर डॉ. मैटी साहब के चित्र पर इंस्टीच्यूट के निदेशक डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी एवं पुष्पराज मूर्ति कला केन्द्र के ख्यातिप्राप्त डॉ. सुधांशु कुमार के द्वारा माल्यार्पित की गई एवं दीप प्रज्ज्वलित की गई. डॉ विद्यार्थी ने कहा कि महात्मा डॉ. मैटी असाध्य रोगों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए विशुद्ध वनस्पतियों पर आधारित चिकित्सा पद्धति इलेक्ट्रो होम्योपैथी की खोज कर सम्पूर्ण विश्व के लिए बहुत बड़ा उपकार किये हैं. "परमारथ के कारने साधुन धरा शरीर" वाला कहावत को चरितार्थ कर महामानव है. डॉ सुधांशु नें इलेक्ट्रो होम्योपैथी को जन जन के स्वास्थ्य लाभ हेतु बहुत ही उपयोगी बताया. इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, डॉ श्रवण कुमार, डॉ रजनीश झा, सुशांत कुमार, सृष्टि भारती सहित कई प्रबुद्ध लोग थे.