संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
बाराचट्टी थाना क्षेत्र नदरपुर गांव के रहने वाले एक डिजिटल मीडिया के पत्रकार के घर पर हथियार बंद अपराधियों के द्वारा हमले का प्रयास का मामला सामने आया है मामला गुरुवार की बताई जा रही हैं पत्रकार चंदन कुमार ने बताया कि चार हथियार बंद गुंडा मुंह में काला गमछा बांधकर मेरे घर में घुस गया उन्होंने बताया कि मुझे और मेरे पिता कुलेश्वर यादव को जान से मारने की नीयत से घर में घुसा था लेकिन शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े, ग्रामीणों को देख चारों अपराधी में भागने लगे परंतु ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को खदेड़कर कर पकड़ लिया पकड़े गए अपराधियों ग्रामीणों के सामने पत्रकार चंदन कुमार और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा पकड़े गए अपराधी जिन्होंने अपना नाम रामदुलार कुमार पिता चलितर यादव बताया जो ग्राम धनगाई पोस्ट पतलुका और थाना धनगाई का स्थायी निवासी बताया है दूसरा अपराधी गुड्डू कुमार पिता सरयू यादव जो ग्राम बेलघोघर थाना बाराचट्टी जिला गया का निवासी है ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर बाराचट्टी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया अपराधी के मंसूबे इस बात से साफ जाहिर होता है कि ग्रामीणों के सामने ही पत्रकार और उनके परिवार को जान से करने के धमकी देने लगा जिसका वीडियो ग्रामीण के द्वारा बनाया गया है इस संबंध में पत्रकार के पिता कुलेश्वर यादव के द्वारा बाराचट्टी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया है कि शिक्षक रमेश कुमार और राणा प्रताप उर्फ परशुराम कुमार के इशारे पर ही जान मारने की नीयत से चार गुंडे मेरे घर पर भेजा गया था पुलिस मामले की जांच में जुट गई है