Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

भारत के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरुण जेटली का गया में किया गया पिंडदान। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

        
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया 
गया। बिहार के गया में भारत के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरुण जेटली का गया में पिंडदान किया गया है। पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली का पिंडदान उनके बेटे रोहन जेटली ने विष्णुपद स्थित देवघाट के समीप हनुमान मंदिर में पिंडदान किया। बेटे रोहन जेटली के साथ उनके मां संगीता जेटली भी साथ में गया आई थी। मां संगीता जेटली और
उनके बेटे रोहन जेटली आज विष्णुपद, सीताकुंड, और अक्षय वट वेदी पर भी पिंडदान करेंगे और पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की आत्मा के शांति के लिए कामना करेंगे। इनका पिंडदान का पूरी विधि विधान अमरनाथ मेहरवार दाढ़ी वाले के देख-रेख में कराया गया।