गया – गया के ओटीए ग्राउंड में वृक्षारोपण कर राजद कार्यकर्ताओं ने धूम-धाम से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 34वां जन्म दिवस मनाया। जिसके लेकर बडी तादात में पार्टी कार्यकर्ता ने ओटीए ग्राउंड में वृक्षारोपण कर जन्म दिवस मनाई और कार्यक्रताओं ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी राजनीतिक तरक्की के लिए ईश्वर से पार्थना की। साथ ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व बिहार की आगे बढाने के लिए उनके प्रति आस्था व्यक्त की।
उपस्थित वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रगट करते हुए हर परिस्थिति में उनके साथ रहने का संकल्प लिये। जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने बताया की तेजस्वी यादव ने जात-पात व राजनीति से उठकर राजद को ए-टू-जेड की पार्टी बनाने में अहम भुमिका निभाई है।
इस मौके पर युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव, प्रधान महासचिव पवन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष,तारकेश्वर यादव, दिव्यांश कुमार, रविंद्र यादव दिलीप कुमार ब्रजेश कुमार , जितेंद्र यादव, प्रभात रंजन, आमिर सोहेल देवी यादव ,चंदन वर्मा, शंभू कुमार, हैप्पी यदुवंशी ,बजरंगी यादव ,शैलेश कुमार, बालेसर यादव मौजूद रहे।।