Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गम्हरिया के महामाया होटल के आगे से बाइक चोरी ।

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाद सूत्र - नवीन चन्द्र महतो
गम्हरिया स्थित महामाया होटल के आगे से चौका के खूंटी निवासी बसंत कुमार महतो की बाइक चोरी हो गयी जानकारी के अनुसार श्री महतो सड़क निर्माता एजेंसी जेएआरडीसीएल के गश्ती वाहन में चालक का काम करते हैं ़ छुट्टी के बाद होटल के बाहर बाइक खड़ी कर खाने के लिए अंदर गया ़ खाना खाकर बाहर आने पर देखा कि बाइक गायब है ़ काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाने पर पीड़ित द्वारा इसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना में कर खोजबीन करने की गुहार लगाई।