बापू जी को लोग अपने अपने नजरिये से देखते हैं लेकिन यदि समाज में शान्ति, राष्ट्र का उत्थान चाहते हैं तो गाँधी जी के सत्य, प्रेम एवं अहिंसा को जीवन में हरेक व्यक्ति को अपनाना ही पड़ेगा.
उक्त बातें परबत्ता प्रखंड के जिला पार्षद जयप्रकाश यादव ने शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया के द्वारा स्थानीय युवाओं के सहयोग से बापू चौक मधुरापुर में पूज्य बापू महात्मा गाँधी की 154 वीं जयन्ती समारोह में बोलते हुए कहा.
इस अवसर पर समाजसेवी सह अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने कहा कि गाँधी जी का दर्शन मानव को जीने की राह दिखाती है. कार्यक्रम को रघुनंदन ठाकुर, चन्द्र शेखर यादव, संतोष कुमार आनन्द, अरुण शर्मा, छंगूरी साहेब, उदय पोद्दार, अधिवक्ता राजेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज कुमार यादव ने किया.
सामाजिक कार्यकर्ता भागलपुर लोकसभा भावी प्रत्याशी शिवराज कुमार ने कहा कि हम जनसहयोग से बापू द्वार का सौन्दर्यीकरण का कार्य करते हुए पूज्य बापू जी की आदमकद प्रतिमा का भी अनावरण कराने के साथ साथ गाँधी जी के आदर्शों पर चलकर क्षेत्रीय विकास में अपना भरपूर योगदान देंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने किया.