शुक्रवार को भागलपुर जिले के मारवाड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो.शिव प्रसाद यादव ने वीरों को नमन करते हुए उन्होंने कलश में मिट्टी अरवा चावल पुष्प देकर उनको नमन किया और छात्र-छात्राओं को भी एक संदेश देकर कहा हमारे देश के वीर जो सीमाओं पर हमारे देश की रक्षा के लिए मर मिटने के लिए तैयार होते हैं उन्हें तहे दिल से सलाम करते हुए. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को अपने देश के वीरों के नाम से 2 मिनट का मौन धारण कर शोक जताते हुए अपने देश के वीरों को नमन किया.
A.N.O राजेश नंदन एन.सी.सी कैडेट को कमांड देकर देश के वीर सपूत के लिए राष्ट्रगान गाकर उन्हें तहे दिल से नमन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हरिओम कुमार, मयंक झा, निक्की, दुर्गेश राज, शुभम, निशांत, शिवसागर, पीयूष, आसिफ, रंजना कुमारी इत्यादि ने स्वयंसेवकों ने मिलकर सभी अपने-अपने घरों से लाई गई मिट्टी और चावल को कलश में डालकर "मेरी माटी मेरा देश" शहीदों को नमन किया.