Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गाँधी जयन्ती के पूर्व दिवस पर "मूल्य निष्ठ शिक्षा-जरूरत" विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क, बिहार
पूज्य बापू के तीन बन्दर के तरह ही हमें खराब बातें कान से नहीं सुनना चाहिए, खराब चीज को आँख से नहीं देखना चाहिए और खराब बात मुँह से नहीं बोलना चाहिए अगर ऐसा सभी करेंगे तो आप भी पूज्य बापू की तरह बन जाएँगे उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इण्डिया के द्वारा भागलपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर मुसलमान टोला के परिसर में गाँधी जयन्ती के पूर्व दिवस पर आयोजित "मूल्य निष्ठ शिक्षा-जरूरत" विषय पर आयोजित कार्यशाला में विद्यालयी बच्चों के बीच बोलते हुए मिशन सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा.
इन्होंने कहा कि गाँधी जी सदा सत्य बोलते थे इसलिए हमें भी अपने माता, पिता एवं गुरुजनों से सत्य ही बोलना चाहिए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक पिंकू कुमार एवं संचालन शिक्षक रामानंद कुमार ने किया. इस अवसर पर कुंदन कुमार, राजीव कुमार, मुहम्मद मुजफ्फर हक, मो मजहर अली, चन्द्रशेखर यादव ने बच्चों को गाँधी जी के बारे में सविस्तार बताया.