पुष्पराज कुमार, न्यूज़ डेस्क
भागलपुर : पतंजलि योग बलदेव अग्रवाल प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, आयुष मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वावधान में सत्यभामा योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर सेन्टर ट्रस्ट भ्रमरपुर के द्वारा आयोजित योगा केम्प में प्रशिक्षिका अनुपम कुमारी ने बताया कि कई गम्भीर बीमारियों का सटीक इलाज सिर्फ नियमित योगासन एवं प्राणायाम करने से होता है।उपस्थित प्रबुद्धजनों के बीच इन्होंने कई तरह के योग प्राणायाम जैसे कटीआसन, तिर्यक आसन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम आदि कर इससे होने वाले लाभ को बताया।
मौके पर इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि प्राचीन ऋषि मुनियों के द्वारा प्राप्त वरदान स्वरूप योग करने से शरीर को ताजगी मिलता है एवं सभी बीमारियों को समूल ठीक भी करती है. इसकी महत्ता को आज पूरी दुनिया ने माना और अपनी दैनिक जीवन मे शामिल कर खुद को निरोग कर रहे है।
इस अवसर पर हिमांशु मोहन मिश्र, अमरेश झा, कमलेश कुमार, रीता मिश्रा एवं ट्रस्टी डॉ. सुबोध कुमार मिश्रा उपस्थित थे।