संवदादाता -निरंजन कुमार, गया
गया / डोभी । जिले के डोभी प्रखंड के नीम पंचायत के बुनियाद बीघा मे बुधवार को भगवान शिव मन्दिर के पास से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जहां चिलचिलाती धूप मे भी सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुए।
यह कलश यात्रा बुनियाद बीघा, शिव मन्दिर से निकाला गया जो बुनियाद बीघा, निमा, सिरौधा, गंगुवार, पटीयौना,सिताचक, कई गाव का भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ जलभरी हेतु फल्गु नदी के घाट पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी का अनुष्ठान पूरा किया गया। इसके बाद धर्म का जयघोष करते हुए कलश यात्रा शिव मन्दिर पहुंची।
आचार्य पप्पु बाबा द्वारा सभी कलाषधारियों का शिव मन्दिर प्रवेश के बाद कलश स्थापना कराई गई इस शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लिए एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा है।
इस मौके पर समाजसेवी और आयोजनकर्ता रामबचन यादव ने कहा कि यह मंदिर सालों पुराना है और कई सारी पौराणिक कथाएं इस मंदिर के साथ जुड़ी हुई है। और 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है
इस मौके पर समाजसेवी, कुलदीप यादव, मनोज यादव,सतेंद्र प्रसाद ,अभ्यास सिंह, विनय यादव, नरेश सिंह, कृष्ण यादव, बिपिन प्रसाद,निरंजन कुमार, रामब्रक्ष प्रसाद, विशाल विश्कर्मा, राकेश कुमार, अमित कुमार,के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।