Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गया रेलवे जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची, एक झलक देखने के लिए उमड़ी रही भीड़, मौजूद लोग लेने लगे सेल्फी // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवदादता- निरंजन कुमार, गया
गया : सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची के बीच आज गया में ट्रायल सफल पटना से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गया पहुंची। गया पहुंचते ही रेलवे जंक्शन पर मौजूद यात्रियों में उत्साह देखा गया और सेल्फी लेने के भीड़ उमड़ी रही। पटना से गया जंक्शन से होकर कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना के रास्ते रांची के बीच शुरू होने जा रही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन ट्रायल (ट्रायल रन) किया गया इसकी तैयारी को लेकर गया व आसपास सम्बन्धित रेल सेक्शन पर रेल प्रशासन की चौकसी देखी गई। सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल का पटना से गया के बीच सफल रहा. यह ट्रेन 8 कोच की अत्याधुनिक सुविधा से लैस है. ट्रेन का नियमित परिचालन बहुत जल्द शुरू होगा यह गया वासियों के लिए सौगात है. ट्रायल के दौरान यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पटना जंक्शन से खुलकर वंदे भारत 08:20 बजे गया जंक्शन पहुंची तथा यहां से 08.30 बजे प्रस्थान रांची के लिए की। यही ट्रेन नियमित मार्ग होते हुए रांची 1.00 बजे पहुंचेगी और वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से 02:20 बजे खुलकर 07:00 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 07:10 बजे खुलकर 08:25 बजे पटना पहुंचेगी। बताया गया कि वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व संरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक व प्रायोगिक उद्देश्य से किया जा रहा है। वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी