Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

झारखंड में बड़ा हादसा: हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर पोल में उतरा 25000 वोल्ट करंट, 6 लोग जिंदा जले // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवददाता- निरंजन कुमार, गया
धनबाद : इस वक्त झरखंड से बड़ी खबर आ रही है जहां हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास हादसा हो गया है. यहां मजदूर पोल गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया था वही काम करने के बीच पोल डगमगा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से छू गया. और करंट की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है निचितपुर रेल फाटक का पास मजदूर पोल गाड़ रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. इस दौरान पोल डगमगा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से छू गया जिसके बाद करंट की चपेट में आने से मौके पर 8 लोगों की मौत की सूचना है यह बड़ा हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ है. घटना के बाद ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है. जानकारी के अनुसार अभी एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं