न्यूज़ डेस्क : चेचक दैवी प्रकोप नहीं है बल्कि यह एक संक्रमण जन्य बीमारी है. इसका संक्रमण गर्मी के महीने में होता है उक्त बातें महात्मा ज्योति राव फुले की जयन्ति के अवसर पर बिहपुर प्रखंड के कोशी कछार हरियो स्थित ऋषिदेव टोला में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइन्स नारायणपुर के निदेशक सह शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इन्डिया के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा.
इन्होंने कहा कि समाज में बहुत सारी कुरीतियाँ हैं जिनमें से एक ये भी है कि लोग चेचक को माता, दैवी प्रकोप मानते हैं जो कि वास्तविकता से परे है. कोई भी देवी-देवता किसी को कष्ट नहीं देते हैं जबकि चेचक से ग्रसित लोगों को काफी परेशानी होती है. इस अवसर पर उपस्थित करीब 50 बच्चे को इलेक्ट्रो होम्योपैथी की स्क्रोफोलोसो वन नामक प्रतिरोधक औषधि पिलाई गई.