यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क: भगवान महावीर जिन्होंने पूरे विश्व को "अहिंसा परमो धर्म" का संदेश दिया, आज उनके अवतरण राज्य "बिहार" में भी लोग उनकी बात को समझ नहीं पाए उक्त बातें महावीर जयन्ति अहिंसा दिवस के अवसर पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कौंसिल के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा। डॉ. विद्यार्थी नें कहा कि अहिंसा मानव का स्वाभाविक गुण है और यही मानव का सच्चा धर्म भी है। किसी को भी मनसा, वाचा, कर्मणा कष्ट न देना ही अहिंसा है। सभी जीवों पर दया करना ही अहिंसा है। डॉ. विद्यार्थी नें बिहार सरकार से माँग किया कि अहिंसा के विशेष पाठ को छात्रों के सिलेबस में जोड़ा जाए ताकि छात्रों के अंदर प्रारम्भ से ही अहिंसा पाठ पक्का हो सके। इन्होंने कहा कि आज खुलेआम सड़कों पर मछलियों, मुर्गे, बकरी आदि को काटकर माँस बेचे जाते हैं उस होकर छात्र, नादान बच्चे गुजरते हैं यह देखकर उनके अंदर से अहिँसा की समाप्ति होकर क्रूरता जन्म लेता है और बार-बार ऐसा देखने से उनका स्वभाव ही क्रूर हो जाता है जो कि परिवार, समाज और देश के लिए घातक है। इसलिए खासकर बिहार सरकार को खुले एवं आवागमन वाले सड़कों पर इस तरह की जघन्य अपराध पर अविलम्ब अंकुश लगाने की आवश्यकता है जो वास्तव में बिहार में जन्में भगवान महावीर जयंती मनाने की सार्थकता होगी।