Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

पंचायत समिति की बैठक संपन्न विशेष जल-नल योजना पर हुई चर्चा // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
 चान्दन/बांका। चांदन प्रखंड कार्यालय  सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें  लगभग मुखिया अनुपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख  रवीश कुमार ने की।  बैठक में बेलहर विधायक मनोज यादव भी शामिल होकर चांदन प्रखंड के समस्याओं से अवगत हुए एवं समस्याओं से अवगत होते हुए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया की सभी समस्या का निदान जल्द से जल्द करें एवं कहीं भी गड़बड़ी होने पर तुरंत करवाई करें ताकि आम जनता को समस्या नहीं हो। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई कुछ मुद्दों पर सदस्यों ने  नाराजगी भी जताई  लेकिन प्रखंड प्रमुख ने सब को  समझाते हुए मामले को आगे बढ़ाया। पंचायत समिति की बैठक में  कई सदस्यों ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की हर घर जल नल योजना एवं प्रखंड क्षेत्र में खराब चापाकल को लेकर बैठक की मुख्य केंद्र बिंदु रहा। इस योजना का सफलतापुर्वक संचालन नहीं होने और पंचायतो के कई गांवों तक इस योजना के नहीं पहुंचने की तरफ प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों ने अध्यक्ष काे ध्यान दिलाया। जिसका जबाब देते हुए कनीय अभियंता पी एच ई डी बंद चल रही जलमिनारों को जल्द चालू कराने और छूटे हुए गावों की सूची तैयार कर लिए जाने की जानकारी दी। धनुवसार  पंचायत समिति ने  मध्यान्ह भोजन खाने के लिए बच्चों को घर से थाली लाने का मामला उठाया।  उन्होंने कहा कि पिछले बार पंचायत समिति की बैठक में इस बात को रखा गया था लेकिन विभागीय इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है जो बहुत दुख की बात है।  वहीं बीडिओ राकेश कुमार ने  बैठक में कहा की प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय में जांचों उपरांत एमडीएम में घोर अनियमितता हो रही है जो जांच उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को चिट्ठी लिखने के बाद भी आज तक कोई करवाई नहीं कर रहा है। स्कूल जांच में विद्यालय में मात्र 10 विद्यार्थी उपस्थित रहता है और एमडीएम 70 विद्यार्थी का बनता है। इस बात को लेकर  कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को चिट्ठी लिखकर  अवगत भी कराएं  लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं  हुई। इस बात पर विधायक मनोज यादव ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का निदान करने को कहा। धनुवसार पंचायत समिति अनिल ठाकुर ने डीलर द्वारा राशन की वजन  लाभुकों को कम देने की बात उठाया इस बात पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहां है जांच उपरांत डीलर पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। बड़फेरा तेतरिया  के पंचायत समिति  चांदन अस्पताल को होटल बन जाने की बात कही उन्होंने कहा की अस्पताल में जब मरीज इलाज कराने आते हैं तो सबसे पहले डॉक्टर को खोजना पड़ता है और जब डॉक्टर मिल भी जाते हैं तो वह बाहर मेडिकल से दवाई लेने के लिए पुर्जा बना देते हैं और कहते हैं अस्पताल में दवाई नहीं है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में किसी तरह की सुविधा देने से साफ इनकार कर देते हैं और उसे डरा धमका कर  डिलीवरी के समय देवघर रेफर कर देते हैं और जो महिलाएं  पैसा देते हैं उसे चांदन अस्पताल में ही डिलीवरी कराते हैं। चांदन स्वास्थ पदाधिकारी का सुईया में अपना क्लीनिक चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चान्दन स्वास्थ्य पदाधिकारी हमेशा सुईया में अपना क्लीनिक में बैठते हैं जिसके कारण चान्दन अस्पताल का यह हाल बन गया है। इस बात को लेकर चान्दन स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजर परशुराम सिंह ने बैठक में विधायक के सामने कहा कि चांदन अस्पताल की स्थिति कुछ ऐसी ही है लेकिन जब से हम आए हैं चान्दन अस्पताल में सुधार हो रहा है। बैठक में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि भूमिहीन व्यक्तियों का सूची बनाकर अंचल में जमा करें जो भूमिहीन व्यक्तियों को तीन डिसमिल जमीन देकर बासगत परचा दिया जाएगा और लाभुक को आवास योजना का भी लाभ दिया जाएगा। पिछले बैठक की सम्पूष्टि और कार्रवाई पर चर्चा के बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी । इस मौके पर उप प्रमुख दिनेश प्र० सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर,  कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल, बी ई ओ सुरेश ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे एवं बैठक में  प्रखंड क्षेत्र के तीन ही मुखिया मौजूद रहे।