गया। बिहार के गया में महाबोधि मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर हड़कंप मच गया जहां महाबोधि मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित वर्मा मोड के समीप फल एवं सब्जी मंडी में एक-एक करके सिलेंडर फटने लगी और भयानक आग लग गई. सिलेंडर फटने से बोधगया सब्जी मार्केट के तकरीबन 120 से अधिक दुकाने चपेट में आ गई है और पूरी तरह जलकर राख हो गई.आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई है और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गई है. बताया जाता है कि सब्जी मंडी के पीछे कचरे के ढेर में आग लगी हुई थी और यह आग फैलते फैलते सब्जी मंडी के अंदर पहुंच गई और आस पास रखें सिलेंडर इसके चपेट में आ गई. सिलेंडर फटने से आसपास के तकरीबन 120 दुकान चपेट में आ गई. कहा जा रहा है यहां पर कुछ फास्ट-फूड के भी दुकान थे जिनके दुकानों में सिलेंडर रखी हुई थी. सिलेंडर फटने के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. फिलहाल दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में लाखों के संपत्ति के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है इस फल मार्केट में कुछ विदेशियों के द्वारा भी सब्जी और फल की दुकानें लगाई जाती है. आग की लपटे इतनी तेज थी की बांस के बने सब्जी मार्केट के दुकान एक एक कर जल गई और राख बन गई है. हालांकि पिछले दो घंटो से फायर ब्रिगेड की सात गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश मे जुटी हुई है।
- होम
- राज्य चुनें
- _आंध्र प्रदेश
- _अरुणाचल प्रदेश
- _असम
- _बिहार
- _छत्तीसगढ़
- _गोवा
- _गुजरात
- _हरियाणा
- _हिमाचल प्रदेश
- _झारखण्ड
- _कर्नाटक
- _केरल
- _मध्य प्रदेश
- _महाराष्ट्र
- _मणिपुर
- _मेघालय
- _मिजोरम
- _नागालैंड
- _ओडिशा
- _दिल्ली
- _पंजाब
- _राजस्थान
- _सिक्किम
- _तमिल नाडू
- _तेलंगाना
- _त्रिपुरा
- _उत्तर प्रदेश
- _उत्तराखंड
- _पश्चिम बंगाल
- _जम्मू कश्मीर
- _लद्दाख
- लाइव न्यूज़
- समाचार पत्र
- वायरल सच
- धर्म चक्र
- खेल संसार
- राजनीति
- सम्पादकीय
- हमारी टीम
- सम्पर्क सूत्र