वहीं मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज नारायणपुर के निदेशक सह शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इन्डिया के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कहा कि मौजूदा परिवेश में जब खाद्य पदार्थ भी बढ़ते रासायनिक खाद के प्रयोग से दूषित मिलता है तो इस परिवेश कैसे स्वस्थ्य जीवन जिया जाय। इन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें संतुलित आहार के साथ साथ संयमित जीवन तथा नियमित योग प्राणायाम आदि करने की आवश्यकता है। डॉ शैलेंद्र कुमार ने एक्यूप्रेशर के द्वारा रोगों का निदान बताते हुए कई तरह से टिप्स दिए और मंच से डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना निधि कुमारी ,अंशु प्रिया रानी, साक्षी कुमारी, तान्या गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ओ.पी. कुमार ने कहा कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा को मन से जीवन मे अपनाएं और "करें योग रहें निरोग" जैसे नारा को बुलंद करें। योग चिकित्सा से सम्बंधित क्विज कराया गया और चयनित 99 बच्चों को कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रमाण पत्र से प्रोत्साहित किया गया।पूरे छात्र छात्राओं के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।