Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गया में नक्सलियों की साजिश विफल, सुरक्षाबलों ने आधा दर्जन आईईडी को किया डिफ्यूज, काफी संख्या में कारतूस बरामद, नक्सलियों का बंकर ध्वस्त। // LIVE NEWS h

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।




संवाददाता –निरंजन कुमार, गया 
गया। गया में नक्सलियों की साजिश विफल कर दी गई है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए कई आईईडी को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया. वहीं, मौके से 2 हजार कारतूस व अन्य सामान की बरामदगी की गई है। जानकारी के अनुसार गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र शिकारी कुआं के पास घने जंगल से सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच आईईडी बरामद किए हैं. बरामद किए गए सभी आईईडी 150 से 200 मीटर के दायरे में लगाए गए थे. इसमें से एक 11 केजी का आईईडी और चार केन बम बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने सभी आईईडी को एक ही वायर से कनेक्ट किया था, ताकि ब्लास्ट घातक और जबरदस्त तरीके से हो. सभी आईआईडी को सुरक्षाबलों ने स्थल पर ही डिफ्यूज कर दिया.
सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी थी और गया के डुमरिया व औरंगाबाद से सटे क्षेत्र में कार्रवाई चल रही थी. ऑपरेशन के तहत शिकारी कुआं के जंगल में सीआरपीएफ के जवान बम निरोधक दस्ते के साथ सर्च अभियान चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस क्रम में सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों के बने बंकर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे, तो शिकारी कुआं के पास सुरक्षाबलों को नजर वहां पड़े प्लास्टिक के दो- तीन रेपर पर पड़ी.
इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने उक्त स्थान के चारों तरफ सर्च अभियान चलाया तो जंगल से पांच आईडी बम बरामद किए गए, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. वहीं भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने की भी बात सामने आई है. सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार बताया गया कि सभी आईईडी को बड़े चट्टान के नीचे प्लांट किया गया था. नक्सली ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि फोर्स गश्त के दौरान आराम करने के लिए चट्टानों का ही सहारा लेते हैं. नक्सलियों ने इसलिए बम को चट्टान के नीचे प्लांट किया था. किंतु सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.