Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी में मां तारा लाइन होटल से कवाडी लदा दस चक्का ट्रक चोरी, चालक ने थाने में दिया आवेदन। // LiVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता –निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी। डोभी-गया सड़क मार्ग के घठेरिया मोड़ के समीप मां तारा लाइन होटल से कबाड़ी लदा दस चक्का ट्रक की चोरी बुधवार की रात्रि हो गया। इस घटना को लेकर वाहन चालक घठेरिया निवासी सहदेव यादव ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले को लेकर चालक ने बताया मोहनपुर थाना के डंगरा बाजार से कबाड़ी का सामान लादकर बुधवार की शाम पंजाब शहर के गोविंदगढ़ के लिए चला था। डंगरा से चलने के बाद चालक ने बुधवार की रात्रि करीब दस बजे घठेरिया गांव के समीप तारा लाइन होटल पर दस चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या जे एच 02एल/6521 को होटल के पीछे खड़ा कर अपना घर सोने चला गया। साथ में उप चालक भी मौजूद था। उपचालक की पहचान जामुन कुमार घठेरिया निवासी बताया जाता है। गुरुवार की सुबह जब पंजाब जाने के लिए चालक एवं उप चालक दोनों उक्त होटल के समीप पहुंचे तो ट्रक नहीं था। होटल मालिक से पूछताछ की गई। परंतु कुछ पता नहीं चल सका। इस मामले की सूचना डोभी थानाध्यक्ष एवं वाहन मालिक वारी पंचायत के धर्मपुर गांव के निवासी रविंद्र कुमार को दी गई। इस घटना की सूचना पाते ही डोभी पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक को चोरों ने उक्त होटल से गया शहर की ओर ले जाने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक चोरी चालक एवं उप चालक की लापरवाही से हुआ है। जब चालक एवं उप चालक ट्रक को होटल पर खड़ा किए तो होटल मालिक को देखने के लिए जानकारी नहीं दी गई थी।