Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का किया शुभारंभ, कैलाश खेर के सुफ़ियाने सुरों से सजी रही महफिल। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया। बिहार के गया में भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव का शुभारंभ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया है। उस दौरान उनके साथ में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री संतोष सुमन, सांसद विजय मांझी, गया जिला प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, सांसद विजय कुमार मांझी, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुरुआत बिहार गौरव गान के साथ किया गया। उसके बाद वियतनाम एवं इंडोनेशिया के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।वही, बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर से सुखियानो गानों से महफिल सजा रहा। बौद्ध महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म और भगवान बुद्ध की जीवनी को रेखांकित करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस बार 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव चलेगा। आधा दर्जन देशों के कलाकार इसमें शिरकत किया।गौरतलब है कि बौद्ध महोत्सव दो वर्ष बाद मनाया जा रहा है। कोरोना की वजह से महोत्सव नहीं मनाया जा रहा था। लेकिन अब कोरोना जैसी समस्या अब नहीं है। सब कुछ पटरी पर लौट चुका है। दलाईलामा भी करीब एक महीना के प्रवास के बाद लोट चुके हैं। लाखों बोद्ध श्रद्धालु अब तक गया इस वर्ष आ चुके हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विदेशी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दिया। अंतर बस इतना है कि स्थानीय कलाकार दिन में प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रसूति से वाह वाही लूटेंगे। इसके अलावा 9 राज्यों का ग्राम श्री मेला भी आयोजित किया गया है। इस मेले में सभी 9 राज्य अपने अपने राज्य के उत्पाद का स्टाल लगाए गए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी ग्राम श्री मेला का जायज़ा लिया। इस मौके पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती समेत कई उपस्थित रहे।