मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार ने आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के शिवरतीपुर, बजौरा ,डोभी में प्रातः 09.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी
ध्वजारोहण के बाद डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार जिलेवासियों को 74वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामना दी है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था, हम उन महापुरुषों के प्रति नमन करते हैं।जिन्होंने लोगों की मौलिक अधिकार के लिए संविधान लागू किया। लेकिन बाबसाहब अंबेडकर ने संविधान में जो हमें राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, बौद्धिक और आर्थिक अधिकार दिये, आज भी उन्हें हासिल कर पाने में देश के करोड़ों लोग वंचित हैं।
स्वागतकर्ता - बिट्टू, सुशील, चन्दन रेणु, आरती,निरंजन, जीतू, मुकेश