Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

महाबोधि मंदिर से 10 एमएल शराब के साथ रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास को विशेष सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया : बिहार के गया के बोधगया में 10 एमएल शराब के साथ रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास को विशेष सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा है। रूसी के बौद्ध भिक्षु की गिरफ्तारी बोधगया के महाबोधि मंदिर से प्रवेश के दौरान जांच में पकड़ा गया है। बौद्ध भिक्षु को 10 एमएल शराब के साथ पकड़ कर बोधगया पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जाता है कि रूसी के बौद्ध भिक्षु बौद्ध धर्म के तहत तंत्र साधना के लिए मंदिर में शराब ले जा रहा था, इस दौरान जांच के क्रम में विशेष सुरक्षा कर्मी के हाथों पकड़ा गया। पुलिस इस मामले में आरोपी रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास पर एफआईआर दर्ज की है। इस संबंध में बोधगया थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि महाबोधि मंदिर के अंदर एक रूसी बौद्ध भिक्षु द्वारा शराब ले जाया जा रहा था, इसी दौरान मंदिर में प्रवेश करने से पहले स्कैनर मशीन में जांच के दौरान शराब के एक बोतल पकड़ी गयी है। इस पर सुरक्षा कर्मियों ने बोतल को निकलवा कर देखा तो उसमें से 10 एमएल विदेशी शराब मिला। 
रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास को शराब एक्ट के तहत करवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बौद्ध भिक्षु को कोर्ट में पेश किया जाएगा।