Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

चीनी महिला जासूस की बोधगया में होने का अनुमान की एसएसपी ने की पुष्टि, तैनात सुरक्षाकर्मियों को किया गया अलर्ट, मोनेस्ट्री एवं होटलों की ली जा रही है तलाशी। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

  

संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया : भगवान बुद्ध की ज्ञान की धरती बोधगया में दलाई लामा के आने के साथ चीन की एक महिला ने कदम रखते ही फिर से जांच एजेंसियां चिंता में पड़ गई है। 
इस मामले में गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने चीन की एक महिला को आने की पुष्टि करते हुए बताया कि जानकारी मिली है कि एक चीन की महिला भारत में रह रही है और वर्तमान में बोधगया में है। जिसको देखते हुए इनपुट के मद्देनजर दलाई लामा की सुरक्षा के लिए बोधगया में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है और किसी तरह की सूचना मिले तो वरीय अधिकारी को देने को निर्देशित किया गया है। 
बता दें कि पुलिस ने चीन की एक महिला का स्केच जारी किया गया। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दें। जिसके बाद अविलंब कार्रवाई की जाएगी।
इस चीन की महिला के किस तरह के इनपुट मिले हैं। जिस संदिग्ध चीनी महिला ने बोधगया में कदम रखा है, उसका नाम सांग जियालोन है। उसका वीजा नंबर 901BAA2J है। पीपी नंबर- EH2722976 है। महिला ने भिक्षु का रूप धारण कर रखा है। उसके सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल हैं और वह दुबली-पतली है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और खुफिया विभाग स्थानीय लोगों से मदद ले रहा है। इसके अलावा बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के आवासन स्थल और महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिए गए है। दलाई लामा के कार्यक्रम में जो लोग भी शामिल हो रहे है, उन्हें गहन जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिनके पास कार्यक्रम में जाने के लिए अनुमति पास है उन्हें ही प्रवेश दिया जा रहा है। चीनी महिला को लेकर सभी मोनेस्ट्री एवं होटलों की जांच की जा रही है। बता दें कि इन दिनों बोधगया तिब्बती के 14वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास पर है। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग प्रोग्राम आज सुबह आठ से शुरू हुआ. यह कार्यक्रम करीब दो घंटे चला। इसमें करीब 30 देशों के 70 हजार बौद्ध अनुयायी शिरकत किए। यह कार्यक्रम बोधगया के काल चक्र मैदान में चला। मास्क पहने हुए लोगों व श्रद्धालुओं को ही कार्यक्रम के अंदर शरीक होने दिया गया।