डोभी:-नगर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बिच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ संपन्न।
गया जिला के डोभी नगर पंचायत अंतर्गत दिन बुधवार को नगर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ संपन्न। काफी संख्या में मतदान दाता की भीड़ मतदान केन्द्रो पर देखने को मिली। सभी मतदान केंद्रों पर लगभग 3:30 बजे तक चलती रही मतदान। आगे बता दे कि बुधवार के दिन नगर पंचायत चुनाव के दौरान काफी संख्या में लोग मतदान देने के लिए मतदान केंद्र को पहुंचे। डोभी नगर पंचायत के कुल वोटर लिस्ट के अनुसार 9660 मतदाता है, जिसमें पुरुषों की संख्या 5135 एवं 4825 महिलाएं भी शामिल हैं। मतदान के दौरान सुबह सात बजेसे शुरू हुआ और शाम 3:30 बजे तक महिलाएं एवं पुरुषों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली। सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने जानकारी देते हुए कहा कि डोभी नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड हैं 11 वार्डों में कुल 16 बूथ बनाए गए थे। जिसमें वोटर लिस्ट के अनुसार कुल 9660 मतदाता है। जिसमें से 76% मतदाता ही मतदान दे पाए हैं। आगे बता दें कि मतगणना स्थल गया कॉलेज के वाणिज्य भवन को बनाया गया है। 30 दिसंबर 2022 को मतगणना होना सुनिश्चित किया गया है।