Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी क्षेत्र से स्कूली बच्चों को लेकर रांची हुंडरू फाल जा रही बस पलटी, एक दर्जन से अधिक जख्मी। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
सिकिदिरी हुंडरू फाल पथ के डॉक्टर मोड़ के सामने बस पलटने से दर्जन भर स्कूली बच्चे घायल हो गए घायलों में तीन बच्चों की स्थिति गंभीर है सभी घायलों को सिकिदिरी थाना की पुलिस rims भेज दिया है घटना रविवार 1:30 बजे की है बताया जाता है कि गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत बुनियाद बीघा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से शिक्षक समेत 64 बच्चे प्राचार्य विक्रम कुमार के नेतृत्व में बस संख्या BR 02 डब्ल्यू  5769 पर सवार होकर हुंडरू फाल घूमने जा रहे थे इसी दौरान डाक्टर मोड़ के सामने तीखा मोड़ होने के कारण चालक ने बस से अपना संतुलन खो दिया इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस के पलटते ही बच्चों में अफरा-तफरी मच गई थी बच्चों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है घटना के बाद बस के चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए हैं घटना की सूचना मिलते ही  सिकिदीरी थाने की पुलिस थाना प्रभारी सत्य प्रकाश रवि के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज दिया मामूली रूप से जख्मी बच्चों और शिक्षकों को पुलिस ने थाने लेकर आई और स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाएं थाने में बच्चों के चेहरों पर भी भय का माहौल साफ़ दिखाई दे रहा था बच्चे काफी डरे सहमे हुए थे पुलिस की ओर से घटना की सूचना बच्चों के स्वजनों को दे दी गई है
 इस बच्चों को भेजा गया रिम्स घायलों में शुभम कुमार, रोबिन कुमार, संदीप कुमार, नेहा कुमारी, लालती कुमारी ,कुमकुम कुमारी, रेनू कुमारी, प्रदीप कुमार ,रंजीत कुमार ,पंकज कुमार, रौशन कुमार ,और राहुल कुमार ,शामिल है 
इनमें शुभम कुमार, संदीप कुमार, एवं नेहा कुमारी, को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है