गया। ज़िला के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना के ग्राम पंचायत शेवरा के पंचवा गांव की 45 वर्षीय रीता देवी को ज़िंदा आग में डाल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला गांव के ही चंद्रदेव भुइयाँ के बीच करीब एक महीना से डायन ओझा आरोप लेकर विवाद था। जहाँ चंद्रदेव भुइयाँ के पुत्र की पूर्व में बीमारी मृत्यु हो गई थी। लेकिन चंद्रदेव भुइयाँ जागरूकता के अभाव में अंधविश्वास में आकर अपने बेटे की बीमारी की इलाज न कराकर ओझा के पास झाड़ फूक कराते रहे। जिसमें उनके पुत्र की मौत हो जाती है। जिसके बाद चंद्रदेव भुइयाँ गांव की ही रीता देवी पति अर्जुन दास पर आरोप लगाते रहे। और उनके परिवार को मारपीट करते रहे। जिसके बाद मामला ग्राम पंचायत कचहरी में गया। जिसकी बैठक दिनांक 5 नवंबर 22 दिन शनिवार को रखी गई। जहां दोनों पक्ष से लोग जुटे और दोनों ओर से एक एक ओझा को लाया गया था। चंद्रदेव भुइयाँ पक्ष के ओझा ने चैलेंज किया था के रीता देवी डायन है। जिसे मैं पूरे समाज मे नंगा नचा दूँगा। इस तरह के ओझा के करिश्मा को देखने के लिए करीब एक गांव ही नहीं पूरे पंचायत की भीड़ इकठा हुई। जहां चंद्रदेव भुइयाँ के ओझा अपने चैलेंज से पीछे हटकर भागने लगे। तब ग्राम कचहरी में मौजूद पांचों ने देखा के माहौल खराब हो जाएगा।
जिसके बाद मैगरा थाना को बुलाया। पुलिस देख भीड़ तो शांत हो गई कुछ समय के लिए। मृतिका रीता देवी के पति अर्जुन दास और उनके पुत्र ने बताया के सैकड़ों की संख्या में लाठी,डंडा,भाला तलवार लेकर भीड़ हमारे घर पर पहुँची,जहां मेरी पत्नी भीड़ देख घर को बंद कर लिया। जिसके बाद भीड़ ने मेरे घर के दरवाजे को तोड़ना शुरू कर दिया। और घर की खिड़की तोड़ हमारे घर मे प्रवेश कर गए। और मेरी पत्नी को लाठी डंडा से पीटते हुए,पैट्रोल छिड़ककर ज़िन्दा में ही आग लगा दिया। उन्हों ने बताया के हमलोग दूर होकर सब तमाशा देखते रहे,जहाँ घटना के दौरान पुलिस पहुंची तो पुलिस गाड़ी पर भी हमला कर दिया। जिसमें पुलिस वाहन भी छतिग्रस्त हो गई। उन्हों ने बताया के मेरे घर मे जो भी परिवार आए थे। उन सबको बुरी तरह पीटा है। सभी घायल हुए हैं। साथ ही पूरे घर के समान में आग लगा दिया। वहिं घटना की जानकारी पाते ही इमामगंज डीएसपी पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे जहां रीता देवी को आग में जला देख उनके भी रोमे खड़े हो गए। उन्हों ने कहा के जोभी दोषी हैं उनके विरुद्ध त्वरित करवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी। और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे। मौके पर मैगरा थाना,डुमरिया,थाना,भदवर थाना,छकरबंधा थाना,कोठी थाना समेत इमामगंज थाना की पुलिस एवं डुमरिया अंचलाधिकारी कौसर इमाम मौजूद थे। अन्धविश्वाश में महिला को जलाया ज़िंदा। जिसे पुलिस भी नहीं बचा सकी।