गया। जिले भर में दशहरा पर्व धूमधाम से जा रहा है। गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भगवान राम ने एक वाण से रावण का वध कर दिया. रावण, कुंभकरण और मेघनाद का जैसे ही वध हुआ उनके प्रतीकात्मक स्वरूप पुतले धू-धू कर जल उठे. पूरा मैदान पर जलकर आग की चिंगारियां पड़ रही थी.
50 फुट ऊंचा रावण का पुतला 20 सैकंड में जलकर राख हो गया। शाम 6:57 बजे पुतले को आग लगाते ही आतिशी धमाके गूंज उठे। बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर दशहरे का पावन पर्व रावण दहन के साथ संपन्न हो गया. रावण वध के दौरान पुरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया. पुतले को आग लगाते ही शोर शराबा होने लगा। दर्शकों ने पुतला दहन आतिशबाजी का जमकर आनंद लिया। पुतला दहन देखने के लिए आस पास के मकानों की छतों पर भी लोगों की भीड़ रही. हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. पूरा गांधी मैदान महिलाओं, पुरूषों और बच्चों से भरा हुआ था. रावण कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही लोग जाकर जम गए। रावण वध से पूर्व शहर के आजाद पार्क से पूरे गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा और गांधी मैदान तक पहुंचा. गांधी मैदान में रावण वध को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वहां मौजूद लोग राम की जयजयकार कर रहे थे.
इस मौके पर मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, बिहार विरासत विकास समिति के सभापति डॉक्टर प्रेम कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव श्री दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार तर्वे, संरक्षक रामजी प्रसाद अधिवक्ता, संयोजक संजय कुमार सेठ, महामंत्री शिरीष प्रकाश संगठन मंत्री दीपक चर्चा, रंजीत बरहमपुरिया, शिव कैलाश डालमिया, मनीष अग्रवाल, संजय भारद्वाज, संदीप पुरी, नीरज कुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, राजकुमार, पूजा भदानी, सोनल भदानी, पूनम भदानी, संजय पाल, राहुल नवोदया, अंकित कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।