गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के वारी पंचायत अंतर्गत धर्मपुर गांव के रहने वाला एक जवान की मौत गोपालगंज में नाव पलटने से हो गया। इसको लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जवान की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण भी स्तब्ध हो गए। जवान के पिता मोहन ठाकुर ने बताया लगभग 15 दिन पूर्व ही घर से ड्यूटी पर गया था। घर में छठ को लेकर सामान भी लाया था। इनके पीछे एक ढाई वर्षीय बच्ची अग्नि कुमारी एवं एक माह का नवजात शिशु भी है। मालूम हो कि यूपी के गंडक नदी के रास्ते से शराब आने की सूचना पर गोपालगंज के जादोपुर थाना अंतर्गत राजोपुर गांव के समीप गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान नाव का अचानक संतुलन बिगड़ गया और नाव पर सवार सभी नदी में डूब गए।
जिसमे डोभी थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी जवान राजेश कुमार भी शामिल थे। इस क्रम में राजेश कुमार की मौत हो गई। इसको लेकर प्रखण्ड के साथ पंचायत के मुखिया अनिल अजनबी, वार्ड सदस्य मनोज पासवान विनोद यादव, बाढ़ो पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीणों में मातम छाया है।