गया. जिले के बोधगया में 6 सितंबर से जन अधिकार पार्टी के द्वारा तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है।
उक्त बातें की जानकारी जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करें कहीं। प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बोधगया के ऐतिहासिक नगरी में 6 सितंबर से तीन दिवसीय मंथन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। पूरे बिहार से लगभग 700 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तीन दिवसीय मंथन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव करेंगे। इस कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य की बिहार में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं पर मंथन की जाएगी। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के टिकारी प्रखंड अध्यक्ष विकास राज को बनाया गया और बोधगया प्रखंड के युवा उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव भवानी सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी, युवा परिसर के जिलाध्यक्ष संतोष लाल यादव, युवा नेता शंशाक कुमार मोनू, गोपाल प्रसाद यादव, अरविंद कुमार यादव, मुकेश कुमार समेत कई लोग शामिल रहे।