गया/डोभी। डोभी प्रखंड के एन एच 2 के समीप बसा बुद्ध वाटीका पार्क पीपरघाटी में बीएसएफ की बाइक रैली के साथ रविवार को रुकी और पार्क का आनंद लिया। इस दौरान बीएसएफ के बाइक टीम का कैप्टन विश्वजीत भाटिया ने बताया बाइक रैली 1 सितंबर 2022 से शिलांग से शुरू होकर नई दिल्ली 16 सितंबर 2022 तक पहुंचना है
यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव पर किया जा रहा है। इसमें 17 महिला व 17 पुरुष राइडर बाइक रैली में शामिल है । कुल 3000 से भी अधिक की दूरी तय कर शिलांग से दिल्ली पहुंचेगी। इस बीएसएफ की सीमा भवानी टीम जो कि 26 जनवरी को परेड में महिलाओं ने दिल्ली में करतब दिखाया था वही, दस्ता टीम महिलाओं का राइडर्स टीम इस रैली में शामिल है। महिलाओं का दस्ता टीम को सोनिया बनवारी टीम को लीड कर रही है वहीं पुरुषों की टीम को विश्वजीत भाटिया टीम को लीड करने में जुटे हैं। बीएसएफ की स्टंट दुनिया में अभी तक सीमा भवानी टीम को कोई टक्कर नहीं दे सका है। इस दौरान बाइक राइडर्स ने पार्क में भी बाइक रैली कर भ्रमण करते हुए दिल्ली को रवाना हुआ।