Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी में किडनैपिंग कि चंगुल से भागी दो बच्चियां। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया/ डोभी : मंगलवार को समय लगभग 2 बजे डोभी थाना क्षेत्र के निमियाटांड़ का दो बच्चियों कि किडनैपिंग का मामला प्रकाश में आया हैं। स्थानीय लोगों एवं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार निमियाटांड़ निवासी सुजीत दास कि आठ वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी एवं निमियाटांड़ निवासी स्व: अरुण दास कि छ: वर्षीय पुत्री ख़ुशी कुमारी हैं।मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्ची विद्यालय से आने के उपरांत अपने घर के नजदीक एक पीपल के पेड़ के निचे खेल रही थी तभी दो बाइक सवार आया और दोनों बच्चीओं के ऊपर कुछ रासायनिक पदार्थो का छिड़काव किया और दोनों बच्चियों को बाइक पर उठा कर ले गया। जो निमियाटांड़ से नहर के रास्ते होते हुए डोभी आया और चतरा मोड़ पर एक चार पहिया वाहन से लाकर अपहरतायो ने गाडी को डोभी चतरा मार्ग में खड़ा कर कुछ समान खरीदने हेतु दुकान में गया तभी ख़ुशी कुमारी को होश आया तो गुड़िया कुमारी को बंधन से मुक्त करने के लिए बोली दोनों को होश आने पर ख़ुशी ने चार पहिया वाहन के गेट को धीरे से खोली और नजदीक के दुकान में जा छिपी। उसके बाद दोनों अपहरित बच्चियों के परिजनों को सुचना मिलते ही वहाँ पहुंच कर परिजनों ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाया। वहाँ पर चिकित्सक नरेश मालाकार के द्वारा प्राथमिक उपचार हुआ उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों को हल्का नशे की हालत में हां लाया गया था इलाज के बाद दोनों को घुमारी टूट चुकी है, दोनों खतरे से बाहर है।